कुल्लू, 01 नवंबर . हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में एक दुखद पैराग्लाइडिंग हादसे में चेक गणराज्य की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है. घटना मढ़ी के पास शुक्रवार को हुई जब महिला पर्यटक ने पैराग्लाइडर से उड़ान भरी लेकिन उड़ान के तुरंत बाद पैराग्लाइडर पहाड़ी से टकरा गया.
हादसे में महिला पायलट गंभीर रूप से घायल हो गई और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने जानकारी दी कि मृतक महिला का नाम डीटा मिसुरकोवा था, जो अपने साथियों के साथ मनाली घूमने आई थी. उन्होंने मढ़ी से अपने साथियों के साथ उड़ान भरी थी लेकिन हादसे में उनकी जान चली गई.
—————
/ जसपाल सिंह
You may also like
'आद्रेव' ने मिनटों में खोज निकाली घर में छिपाई गई शराब, गुजरात पुलिस ने तैयार किया अनूठा डॉग स्क्वायड
समीर सोनी पूरे बॉलीवुड को 'नशेड़ी' कहने पर भड़के, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद के हाल का भी किया जिक्र
मप्रः इंदौर की घटना पर मुख्यमंत्री बोले -सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित
खरगोनः ट्रक बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक में लगी आग, तीन बाइक सवार घायल
आरसीपी सिंह को अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा : नीरज कुमार