CM Mohan Yadav News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे पैंतरों के जरिए आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन राज्य सरकार ऐसे प्रयासों को नाकाम करने के लिए इस समुदाय के साथ है।
यादव ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के भिलाला समुदाय के यहां आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में कहा कि आदिवासियों के भोलेपन का दुश्मन कई बार नाजायज फायदा उठाता है और छोटी-छोटी बातों पर लोगों को लड़ाकर समुदाय में मतभिन्नता पैदा की जाती है।
ALSO READ:
उन्होंने कहा,जो दुश्मन है, वह जानबूझकर ऐसे नाटक सामने ला रहा है। कोई धर्म परिवर्तन का नाटक लाएगा, तो कोई लव जिहाद और लैंड जिहाद का नाटक लाएगा। ये सारे नाटक आपको कमजोर करने के लिए हैं, लेकिन आप चिंता मत करो क्योंकि सरकार आपके साथ है।
आदिवासियों से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा, अगर आपने कोई बात तय कर ली, तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको परास्त नहीं कर सकती। यादव ने आदिवासियों की सराहना करते हुए कहा कि इस समुदाय ने अपनी मूल संस्कृति को सहेज रखा है और वह कुरीतियां दूर करने के लिए अभियान भी चला रहा है।
ALSO READ:
उन्होंने जोर देकर कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना के अमल में आने से सूबे के आदिवासी क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने लगभग 18,036 करोड़ रुपए की लागत वाली इस 309 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना को सितंबर में मंजूरी दी थी।
ALSO READ:
यादव ने भिलाला समुदाय का मांगलिक भवन बनवाने के लिए पांच करोड़ रुपए की सहायता राशि देने और समुदाय को इंदौर में सरकारी जमीन आवंटित करने की घोषणा भी की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
सीतापुर में दीपक जलाने को लेकर भिड़े दो समुदाय, छह गिरफ्तार
सरकार 4,740 डिजिटल सर्विस सेंटर करेगी लॉन्च, ग्रामीण इलाकों में समावेशी विकास को मिलेगा बढ़ावा
शादी के 16 साल पूरे होने पर ताहिरा ने मजेदार अंदाज में पति आयुष्मान खुराना को दी शुभकामनाएं
Haryana Rojgar Mela 2024: हरियाणा में 6 नवंबर को लगने वाला है रोजगार मेला, यहां पहुंचकर सीधे मिलेगी 'पक्की' जॉब!
भारत का पहला 'एनालॉग' अंतरिक्ष मिशन हुआ लॉन्च, ISRO ने लद्दाख के लेह में किया शुरू