मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा के सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित रूप से संचालित हो रही है। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, और हेली सेवाएं भी सुगमता से जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सचिवों को समय-समय पर चारधाम यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु भेजा जाए, ताकि व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का आकलन किया जा सके और आवश्यक सुधार सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने मुख्य सचिव को इस संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं।
धामी ने कहा कि यात्रा की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आगामी मानसून से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित अन्य धार्मिक यात्राओं के लिए भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया। राज्य सरकार चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव बनाने हेतु सतत प्रयासरत है।
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम, भारत ने कहा- देश का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन तो एक नमूना भर था, युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है- दिलीप घोष
राजस्थान के इस जिले में 'ऑपरेशन भौकाल' के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही! बरामद की लाखों रूपए की स्मैक, 2 लोग अरेस्ट
अनीता आनंद कौन हैं जो बनी हैं कनाडा की विदेश मंत्री
Judge : भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने बीआर गवई, सर्वोच्च न्यायालय में पहली बार बौद्ध समाज का प्रतिनिधित्व