एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने बताया कि कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। हमने तुरंत कार्रवाई की और मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है।
पुलिस ने इस मामले में सख्त धाराओं के तहत 2 एफआईआर दर्ज की हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह तथा निंदर कौर के रूप में हुई है।
पुलिस के साथ ही नगरीय प्रशासन की टीमें भी घर-घर जाकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किसने नकली शराब पी है ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके।
पंजाब सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह पंजाब में 3 साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी है।#WATCH | Punjab: Civil administration and Police go door-to door in villages in Amritsar's Majitha, to check on people after 14 people died and 6 got hospitalised due to consuming spurious liquor. pic.twitter.com/5ktAblI781
— ANI (@ANI) May 13, 2025
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
ग्रीस के कासोस द्वीप पर भूकंप के तेज झटके, 6.1 की तीव्रता से हिला पूर्वी भूमध्य सागर क्षेत्र
रोहतक में सीवर की सफाई करते पिता व दो पुत्रों की मौत
Big announcement of IMD : दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समय से पहले पहुंचा, बारिश का इंतजार खत्म!
कैथल के छोरे ने किया कमाल, किसान का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़कर बना टॉपर
पाकिस्तान के बाद अब कौन? जिसको पीएम मोदी ने डंके की चोट पर दी बड़ी चेतावनी