Next Story
Newszop

फिल्म 'जाट' पर विवाद के बाद मेकर्स ने हटाया सीन

Send Push

image

सनी देओल स्टारर 'जाट' फिल्म के जिन सीन को लेकर विवाद हो रहा था, अब उन्हें हटा दिया गया है। मेकर्स ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए ये जानकारी देते हुए माफी भी मांगी है। ईसाई समुदाय का आरोप था कि फिल्म 'जाट' में चर्च वाले सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पंजाब में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। ईसाई समुदाय ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के थाना सदर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज हो गया।

खबरों के अनुसार, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर विवाद चल रहा है। हालांकि सनी देओल स्टारर 'जाट' फिल्म के जिस सीन को लेकर विवाद हो रहा था, अब उन्हें हटा दिया गया है। मेकर्स ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए ये जानकारी देते हुए माफी भी मांगी है।

ALSO READ:

ईसाई समुदाय का आरोप था कि फिल्म 'जाट' में चर्च वाले सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पंजाब में फिल्म को विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। ईसाई समुदाय ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी। मेकर्स ने कहा, हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमें इस पर गहरा खेद है और हमने फिल्म से इस सीन को हटाने का त्वरित कदम उठाया है।

ALSO READ:

गौरतलब है कि फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के थाना सदर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज हो गया। सभी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बीएनएस की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया गया।
Edited By : Chetan Gour

Loving Newspoint? Download the app now