सिंदूर मिटाने वाले सुन,
सिंदूर सदा जगमगाएगा,
ऑपरेशन सिंदूर तुझे,
समूल नष्ट कर जाएगा।।
चूड़े की चमक, मेहंदी की महक,
को जान नहीं तू पाएगा,
तेरा नापाक लहू तुझको,
अब अपना रंग दिखाएगा।।
करके कायरता घुसा मांद में,
गीदड़ ही कहलाएगा,
अब चीर फाड़ के सिंह तुझे,
तेरी औकात बताएगा।।
है धर्म सिखाता हमें सदा,
निर्दोष न सताया जाएगा,
लेकिन तेरा वह हश्र करेंगे,
मौत को तू गिड़गिड़ाएगा।।
फौज बढ़ रही तुझे रौंदने,
सोच कहां छुप पाएगा,
अब शेरों की दहाड़ से सुन,
पूरा आकाश गूंजाएगा।
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
ALSO READ:
ALSO READ:
You may also like
कोलकाता विश्वविद्यालय में छात्र और प्रोफेसर की अनोखी शादी का मामला
सौंफ से पतली कमर: महीने भर में कम करें साइज, जानें सही तरीका
फिटकरी का सही इस्तेमाल: गलतियां छोड़ें, फायदे पाएं
बालों का झड़ना रोकें: कारण जानें, सरल उपायों से करें बचाव
गर्मी में तरोताजा रहें: नाश्ते में खाएं ये खास चीजें, रखें शरीर ठंडा और एनर्जी से भरपूर!