हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-16 में इस बार दशहरे की तैयारियां कुछ खास अंदाज में चल रही हैं। यहां एक विशाल 85 फीट का रावण का पुतला बनाया जा रहा है, जिसे मुस्लिम समुदाय के कारीगरों ने अपने हुनर से तैयार किया है। खास बात ये है कि ये कारीगर नौ पीढ़ियों से इस काम को अंजाम दे रहे हैं, और हर साल दशहरे को और भी यादगार बनाते हैं।
मथुरा के कारीगरों का फरीदाबाद में जादूमथुरा से आए कारीगर अहमद इमरान ने ईटीवी से बातचीत में बताया, “हमने ये काम अपने दादा और पिता से सीखा है। उनकी विरासत को हम गर्व से आगे बढ़ा रहे हैं। हर साल हम फरीदाबाद में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाते हैं। हम ब्रजभूमि मथुरा के रहने वाले हैं, लेकिन हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि ये सिर्फ हिंदुओं का त्योहार है। हम इसे अपना त्योहार मानते हैं। ना ही कभी कोई ऐसा वाकया हुआ, जिससे हिंदू-मुस्लिम विवाद का एहसास हुआ।”
85 फीट का रावण, मुंह से निकलेगी आग!अहमद के बेटे इमरान ने बताया, “इस बार हमने दशहरे के लिए 85 फीट का रावण का पुतला तैयार किया है। इसके साथ ही 75-75 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले भी बनाए हैं। रावण का पुतला इस तरह डिजाइन किया गया है कि वो युद्ध करता हुआ नजर आएगा। खास बात ये है कि इस बार रावण के मुंह से आग निकलती दिखेगी, जो इसे और भी आकर्षक बनाएगा। रावण के पुतले के पैर 12 फीट के हैं, जो इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं।”
त्योहार जोड़ता है दिल, नहीं बांटताअहमद और इमरान का मानना है कि त्योहार किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि पूरे समाज का होता है। वे कहते हैं, “जब हम एक-दूसरे के पर्वों में हिस्सा लेते हैं, तो प्यार और भाईचारे की भावना और गहरी होती है। हमारा ये प्रयास समाज में सहिष्णुता और एकता का संदेश देता है।” फरीदाबाद का ये दशहरा न सिर्फ उत्सव का प्रतीक है, बल्कि ये दिखाता है कि कैसे अलग-अलग समुदाय मिलकर खुशियां मना सकते हैं।
You may also like
Gen Z के स्वयंसेवकों के लिए खुद में कितना बदलाव कर रहा आरएसएस...100 वर्ष के संघ की युवाओं में यूं बढ़ रही पैठ
Asia Cup 2025: पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह के 3 ओवर ड़ालने का राज, मोर्ने मोर्कल ने किया बड़ा खुलासा
कौन हैं मौलाना तौकीर रजा? पहले कांग्रेस, फिर सपा में गए... अब I Love Muhammad बवाल पर यूपी पुलिस ने धरा
Government Jobs: सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, प्रतिमाह 1,12,400 रुपए तक मिलेगा वेतन
दुल्हन ने शादी की रात सेक्स` से किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली