अगली ख़बर
Newszop

आलू से सोना! राजस्थान के किसान की बात सुन PM मोदी लगे ठहाके मारकर हंसने, देखें VIDEO

Send Push

गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने हंसमुख और जमीन से जुड़े अंदाज से सबका दिल जीत लिया। बांसवाड़ा में उन्होंने PM कुसुम योजना के लाभार्थियों के साथ खुलकर बातचीत की। इस दौरान कई ऐसे पल आए, जो लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आए। खासकर एक किसान की बात सुनकर तो PM मोदी खुद ठहाके मारकर हंस पड़े।

किसान की बात ने लूटी महफिल

बातचीत के दौरान एक लाभार्थी ने सोलर प्लांट से मिलने वाले फायदों का जिक्र किया। उन्होंने PM मोदी से सीधे बात करते हुए कहा कि सोलर प्लांट ने उनका सपना सच कर दिया है। किसान ने कहा, “हम तो पहले अन्नदाता के नाम से जाने जाते थे, लेकिन अब आपकी कृपा से हम ऊर्जादाता भी बन गए हैं।” ये सुनते ही PM मोदी मुस्कुराए और बोले, “अब अन्नदाता ऊर्जादाता भी बन गया है।”

‘आलू से सोना’ वाली बात पर ठहाके

किसान ने अपनी बात को और मजेदार बनाते हुए कहा, “हमने आपको अपनी जमीन दी, और आपने उसमें से सोना निकालकर हमें दे दिया। ये जमीनें तो यहीं थीं। लोग कहते थे कि आलू से सोना उगा, लेकिन आलू से सोना तो नहीं हुआ।” ये सुनते ही PM मोदी जोर-जोर से हंस पड़े। उनकी हंसी देखकर वहां मौजूद बाकी लोग भी हंसने लगे। किसान ने आगे कहा, “लेकिन आपने हमारी जमीन से सचमुच सोना निकालकर हमें दे दिया।” इस मजेदार बातचीत ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें