केंद्र सरकार ने रोजाना इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर चीजों पर GST घटा दिया है, जो 22 सितंबर से लागू हो जाएगा. इससे उम्मीद थी कि बिस्कुट, साबुन और टूथपेस्ट जैसी घरेलू चीजें सस्ती हो जाएंगी. लेकिन भारत की बड़ी FMCG कंपनियां कीमतें कम करने से इनकार कर रही हैं.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, FMCG कंपनियों ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अधिकारियों को साफ बता दिया है कि वे सस्ते सामानों पर रिटेल कीमतें नहीं घटा सकतीं. कंपनियों का कहना है कि वे 5, 10 और 20 रुपये जैसे सस्ते पैक वाले प्रोडक्ट्स की कीमतें कम नहीं कर सकतीं, भले ही GST में कटौती हो गई हो.
कंपनियों की दलील: कीमतें बदलने से ग्राहक होंगे कन्फ्यूजइन कंपनियों का मानना है कि भारतीय ग्राहकों को इन पैक की कीमतों (5, 10, 20 रुपये) की आदत पड़ चुकी है. उदाहरण के लिए, अगर कीमत घटाकर 9 रुपये या 18 रुपये कर दी जाए, तो ग्राहकों को समझने में मुश्किल होगी और खरीदारी भी प्रभावित हो सकती है.
कंपनियों का नया प्लान: कीमत वही, लेकिन सामान ज्यादाकंपनियों ने इसका हल भी निकाल लिया है. वे कह रही हैं कि कीमतें तो वही रखेंगी, लेकिन पैक में सामान की मात्रा बढ़ा देंगी. मतलब, 20 रुपये के बिस्कुट पैक में पहले से ज्यादा बिस्कुट मिलेंगे, लेकिन ग्राहक को वही 20 रुपये देने होंगे. इस तरीके से कंपनियां ग्राहकों की आदतों को बदले बिना उन्हें GST कटौती का फायदा दे सकेंगी.
Bikaji फूड्स इंटरनेशनल के CFO ऋषभ जैन ने कहा कि नए रेट्स के बाद कंपनी GST का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए ‘इंपल्स पैक्स’ में ‘ग्राम बढ़ाएगी’. FMCG में इंपल्स पैक आमतौर पर ऐसा प्रोडक्ट होता है, जिसकी पैकेजिंग इस तरह बनाई जाती है कि ग्राहक इसे देखते ही खरीद ले.
इसी तरह Dabur India के CEO मोहित मल्होत्रा ने भी कहा कि कंपनियां इस टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों को जरूर देंगी और इससे रोजमर्रा के सामानों की डिमांड बढ़ेगी.
सरकार की नजर: क्या आएंगी नई गाइडलाइंस?फिलहाल, फाइनेंस मिनिस्ट्री के अधिकारी इस पूरे मामले पर पैनी नजर रखे हुए हैं. वे इस पर गाइडलाइंस जारी करने की सोच रहे हैं, ताकि कंपनियां GST कम होने का फायदा खुद न रखें, बल्कि लोगों को इसका पूरा लाभ मिले.
GST काउंसिल ने हाल ही में रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामानों पर GST को घटाकर 5% कर दिया है. पहले बिस्कुट जैसी चीजों पर 18% GST लगता था. इस बदलाव के बाद ग्राहकों को सीधे कम कीमत नहीं मिलेगी, लेकिन उसी रेट में अब ज्यादा सामान मिलेगा. मतलब, बिस्कुट, साबुन और टूथपेस्ट जैसे पैकेट्स का साइज बढ़ा हुआ मिलेगा.
You may also like
बाजार में तेजी: Top Indian Companies का Market Cap बढ़ा ₹1.69 लाख करोड़
GST सुधार 2025: भारत में MSME, रोज़गार और आर्थिक विकास को बढ़ावा
'मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं', दरांग में बोले पीएम मोदी
'जब राज्य जल रहा था, तब क्यों नहीं गए?', पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर बोले जयंत पाटिल
स्टॉक रुम में लगी आग,लाखों रूपये की दवाईयां और अन्य समान जलकर राख