जौनपुर ,13 अप्रैल . मौसम ने रविवार को अचानक करवट ली. सुबह से आसमान में छाए घने बादलों के बाद सुबह 8 बजे से तेज चमक और गरज से साथ बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री से घटकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हुआ है. विभाग ने तीन घंटे पहले ही मोबाइल मैसेज के जरिए बारिश की चेतावनी दी थी. लगभग तीन घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है.जिसके कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.हालांकि बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अभी तक अधिकतर किसान गेहूं की फसल की मड़ाई नहीं कर पाए हैं. ऐसे में बारिश से फसल को नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण जिले में तापमान काफी बढ़ा हुआ था. मौसम में यह बदलाव लोगों को गर्मी से तो राहत दे रहा है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा रहा है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
क्रेडिट रेटिंग में सुधार से Vodafone Idea के 25000 करोड़ रुपये के कर्ज जुटाने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा
आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
हल्द्वानी में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का प्रयास
कांग्रेस, राजद ने बाबा साहेब को अपमानित किया : सम्राट चौधरी
नेहरू ने अंबेडकर को किया अपमानित, जबकि पीएम मोदी ने भारत रत्न देकर किया सम्मानित : कंगना रनौत