बलिया, 2 नवंबर . बलिया महोत्सव के मंच पर अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति पर हजारों लोगों को झूमते देख दिल्ली के सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी खासे गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश होकर यहां से जा रहा हूं.
श्री तिवारी ने बलिया महोत्सव की सफलता के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि बलिया कोई सामान्य जिला नहीं है. यह एक संस्कृति का नाम है. यह महर्षि भृगु की धरती है. यह अमर सेनानी मंगल पांडेय, चित्तू पाण्डेय और जयप्रकाश नारायण की भूमि है. यह गंगा से आच्छादित धरती है. यहां एक से बढ़कर एक तपस्वी हुए हैं. स्वतंत्रता आंदोलन में इस भूमि की अग्रणी भूमिका रही थी. बलिया महोत्सव में देश के नामी-गिरामी लोगों को आना चाहिए. ताकि उन्हें यहां की ऊर्जा मिले. इसके पहले मंच से उन्होंने कहा कि बलिया में बहुत करंट है. उन्होंने रिंकिया के पापा और बगल वाली समेत तमाम आइकोनिक गीतों को गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मनोज तिवारी ने गंगा पर भी गीत गाया. उनके गीतों को सुनने के लिए भारी भीड़ जमा थी.
—————
/ नीतू तिवारी
You may also like
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार- पुलिस ने क्या बताया?
03, 04, 05, 06 नवम्बर सबसे शुभ दिन हैं, इन 5 राशियों की जिंदगी बदल जाएगी
Neemuch News: इंटरनेशनल ठग गैंग नीमच पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपियों ने 1 माह कर लिया 4 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 9 गिरफ्तार
03 नवम्बर 2024, रविवार के दिन जानें सिंह राशि का हाल
Pratima Bagri: CM मोहन की 'चाय' के बाद उनकी कैबिनेट की मंत्री प्रतिमा बागरी ने बनाई लच्छेदार 'जलेबी', प्रतिभा देख कायल हुए लोग