Next Story
Newszop

उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी के बीच गुरुवार को संभावित मुलाकात, विपक्षी रणनीति पर चर्चा की संभावना

Send Push

कोलकाता, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुरुवार (10 जुलाई) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। यह बैठक राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में हो सकती है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने आ सकते हैं। यह एक शिष्टाचार मुलाकात होगी।”

अधिकारी के अनुसार, इस दौरान आगामी मानसून सत्र के मद्देनजर विपक्षी दलों की संभावित रणनीति पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि यह दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली मुलाकात होगी। उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।

इस संभावित बैठक को संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों के बीच तालमेल बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now