पूर्वी चंपारण,02 नवंबर . जिले के रक्सौल प्रखंड के जोकियारी गांव में शनिवार को बच्चे के शौच करने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर है, जिसका उपचार रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि जोकियारी निवासी जलेश्वर दास के घर का बच्चा गांव के शुभान मियां के घर के समीप शौच कर रहा था.इसी बात को लेकर जलेश्वर दास और शुभान मियां के परिवार वालों के बीच विवाद शुरू हो गया,जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
इस घटना में ग्रामीण जलील मियां की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस मामले में रक्सौल पुलिस के द्वारा जलेश्वर दास को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में विधि संवत कार्रवाई कर रही है.
/ आनंद कुमार
You may also like
IND A vs AUS A: पहला अनौपचारिक टेस्ट: ईशान किशन की बेहतरीन सलाह की वजह से इंडिया A ने झटका मेजबान का महत्वपूर्ण विकेट
विधायक रंधावा ने कैंटोनमेंट बोर्ड के वार्ड 2 में ब्लैकटॉपिंग का काम शुरू करवाया
भारत सेवाश्रम संघ ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
बेलागंज विधानसभा सीट उपचुनाव : यहां है त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए किसके क्या हैं दावे
'मल्लिकार्जुन खड़गे ने माना, कांग्रेस झूठे वादे करती है' : मोहन यादव