Next Story
Newszop

संगठन विस्तार और स्थापना दिवस कार्यक्रमों पर हुआ मंथन

Send Push

– विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक

मीरजापुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक बुधवार को इम्लहा नाथ मंदिर, दक्षिण फाटक स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष माता सहाय ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री श्रीकृष्ण द्वारा किया गया।

बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश, विंध्याचल विभाग के पालक एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सत्संग प्रमुख दिवाकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन को गति देने पर बल दिया। बैठक में संगठन विस्तार, रात्रि प्रवास, सत्संग योजना और विचार-प्रसार पर भी चर्चा हुई। इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक अशोक सिंह सहित सभी खंड, उपखंड और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस व अखंड भारत पर होगा जोर

विभाग संगठन मंत्री अमित ने आगामी कार्यक्रमों जैसे अखंड भारत दिवस और स्थापना दिवस पर चर्चा की। उन्होंने प्रखंड समितियों के गठन, सत्संग कार्यक्रमों और प्रखंड स्तरीय बैठकों की तिथि सुनिश्चित की।

प्रांत सत्संग प्रमुख महेश ने पंच परिवर्तन विषय पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठनात्मक बदलाव के लिए पंच परिवर्तन का सिद्धांत व्यवहार में लाना होगा।

गांव-गांव पहुंचे संगठन की बात

प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश ने संगठन के विस्तार के लिए गांव, बस्ती और खंड स्तर पर समितियों के गठन और सूची तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर पदाधिकारी को स्थापना दिवस के अवसर पर कहीं न कहीं संगठनात्मक उद्बोधन देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गृहस्थ जीवन के बीच भी रात्रि प्रवास की योजना बनाएं, ताकि संगठन कार्यों को नई गति मिल सके।

ईश्वरीय कार्य है संगठन सेवा

पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सत्संग प्रमुख दिवाकर ने कहा कि संगठन का कार्य एक ईश्वरीय कार्य है और यह सौभाग्य है कि ईश्वर ने यह जिम्मेदारी हमें दी है। उन्होंने अधिक से अधिक स्थानों पर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now