फरीदाबाद, 18 अप्रैल . ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के ठाकुरवाड़ा में शुक्रवार को बोरिंग करने पहुंची नगर निगम की टीम के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर बदसलूकी की, बल्कि एक युवक मारपीट पर उतारू हो गया. निगम कर्मचारियों को पुलिस को बुलाना पड़ गया, जिसके बाद पुलिस के सामने भी जमकर झगड़ा हुआ. नगर निगम की टीम ठाकुरवाड़ा में पीने के पानी के लिए बोरिंग करने के लिए पहुंची थी. टीम ने जैसे ही बोरिंग का काम शुरू किया ताे वहां रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध इस कदर बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. स्थानीय युवक निगम कर्मचारी का कॉलर पकड़ कर उसको गली में इधर से उधर खिंचते नजर आए. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक निगम कर्मचारी का कॉलर पकडक़र उसे झकझोर रहा है. बोरिंग का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि बोरिंग से गली की संरचना और पाइपलाइन को नुकसान हो सकता है. लोगों का कहना है कि गली की रास्ते की हालत ठीक है लेकिन बोरिंग के बाद रास्ते को सही नही किया जाएगा. पहले से जो पाइप लाइन बिछाई गई है उसको भी नुकसान हो सकता है. नगर निगम कर्मचारियों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की ,लेकिन पुलिस के सामने ही लोग झगड़ा करने के पर उतारू हो गए. मामले को ज्यादा बढ़ते हुए देख पुलिस सभी को थाने के लेकर आ गई. जहां पर दोनों पक्षों को शांति से समझाया गया. जिसके बाद दोनों के बीच सहमति भी बन गई.
/ -मनोज तोमर
You may also like
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief
ठाणे पुलिस ने चोरी गए 35 एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं को वापस किए
फेरों से पहले दूल्हा प्रेमिका के साथ और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, पंडित जी करते रह गए इंतजार ⑅
मुर्शिदाबाद में बंद होनी चाहिए हिंसा, देश भर में दिखाई दे रहा असर : बृजभूषण शरण सिंह