मथुरा, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का अचानक Saturday को स्वास्थ्य बिगड़ गया. ऐसे में उनकी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. आश्रम प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे सड़क पर इंतजार न करें. यात्रा फिर से शुरू होने की सूचना आगामी दिनों में दी जाएगी. इस अपील से भक्त बेचैन हो गये और महाराज के स्वास्थ्य की कामना करने लगे.
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई है. पिछले दो दिनों से वह यात्रा में शामिल नहीं हो रहे थे. उनकी अनुपस्थिति के बावजूद, दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु सड़क पर रातभर इंतजार करते रहे. इस खबर से भक्तों में बेचैनी और चिंता का माहौल देखा गया.
राधे हित केलि कुंज आश्रम की ओर से Saturday को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया कि संत महाराज का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं है. आश्रम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इसलिए उनकी यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. भक्तों से अपील की गई है कि वे अभी सड़क पर इंतजार न करें.
विदित हो कि संत प्रेमानंद महाराज किडनी की समस्या से पीड़ित हैं और उनकी रोजाना डायलिसिस होती है. जब-जब उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती, तब उनकी पदयात्रा को स्थगित कर दिया जाता है. इस बार भी स्वास्थ्य कारणों से यात्रा रोक दी गई है, जिससे भक्तों में चिंता और प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. आश्रम प्रशासन ने यह भी बताया कि जब भी संत महाराज की यात्रा पुनः शुरू होगी, आगामी दिनों में इसकी सूचना सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया के माध्यम से दी जाएगी. भक्तों को जल्द दर्शन की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल उन्हें घरों में ही इंतजार करने की सलाह दी गई है.
(Udaipur Kiran) /महेश
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह
You may also like
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप