मुरादाबाद, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गुरूवार से सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कर्मचारी बीमारियों से बचाव के लिए झाड़ियों की कटाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव करेंगे।
सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और सचिवों के माध्यम से 10 जुलाई से विशेष साफ सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी एवं अतिरिक्त श्रमिक लगाकर नालियों की सफाई, जलभराव वाले स्थानों की सफाई, झाड़ियों की कटाई व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्हाेंने बताया कि इसके लिए रोस्टर के अनुसार सफाई कार्य की जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम में दो कर्मचारी तैनात किए गए हैं। आमजन सफाई से जुड़ी शिकायत के लिए सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कर्मचारी अमर सिंह के मोबाइल नंबर 9927618104 व कर्मचारी सुनील कुमार के नंबर 9897717944 पर संपर्क कर सकते हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Aadhar Update 2025: अब आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर बदलें घर बैठे! जानिए नया नियम
कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना 2027 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगी: सोनोवाल
50 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सीटू ने किया प्रदर्शन
ननिहाल से वापस लौटेंगे भगवान जगन्नाथ, जगह-जगह होगा स्वागत
जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्बहाली में देरी पर भड़का मिशन स्टेटहुड, मोदी-उमर समेत 90 विधायकों की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल