नई दिल्ली, 14 अप्रैल . सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की प्रमुख नीतिगत दर के अनुरूप रेपो रेट से जुड़ी उधारी की दर में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि बैंक की रेपो से जुड़ी लोन दर (आरएलएलआर) अब 9.05 फीसदी से घटाकर 8.80 फीसदी कर दी गई है. बैंक ने कहा कि इस कटौती से घर, कार, शिक्षा, सोना और अन्य सभी खुदरा ऋण उत्पादों का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को लाभ होगा.
बीओएम ने कहा कि लोन की नई ब्याज दरें कर्ज को और ज्यादा किफायती बना देंगी और इससे ग्राहकों के वित्तीय लाभ को बढ़ाएंगी. बैंक ने दावा किया कि बैंक की होम लोन दरें 7.85 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होगी, जबकि कार लोन की दर 8.20 फीसदी प्रति वर्ष होगी, जो बैंकिंग उद्योग में सबसे कम है.
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते बुधवार को लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी. आरबीआई के इस फैसले के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटकर 6.00 फीसदी हो गया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद से अभी तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
जलियांवाला बाग पर अक्षय कुमार बोले- 'इतिहास की किताबों ने जो सिखाया, वही जानता हूं'
Bundi जिले में गरमाया विकास का मुद्दा! कांग्रेस का सड़कों पर प्रदर्शन, विधायक बोले - 'बूंदी को उपनगर बनाने की साजिश?
UP CNG Price: यूपी में पौने चार रुपये CNG और एक रुपये PNG महंगी हुई, बुधवार सुबह से नई दरें लागू हो जाएंगी
जोड़ो के दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें मखाना का सेवन, जानें इसके अन्य फायदे•
बिना चीनी की चाय के स्वास्थ्य लाभ और बनाने की विधि