कोकराझार (असम), 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2025 के 134वें संस्करण का आयोजन पांच स्थानों– कोलकाता, कोकराझार, शिलांग, इंफाल और जमशेदपुर में किया जा रहा है।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन “कोकराझार” में लगातार तीसरी बार 27 जुलाई से 16 अगस्त तक किया जा रहा है। भारतीय सेना द्वारा बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के जोशीले नेतृत्व के सहयोग से इसका आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्टेडियम, कोकराझार में किया जाएगा।
134वें ड्युरंड कप के कोकराझार संस्करण हेतु ट्रॉफी प्रदर्शन समारोह का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा। जिसमें डूरंड कप की तीन ऐतिहासिक ट्रॉफियों को कोकराझार के बोडोफा ऑडिटोरियम में फुटबॉल प्रेमियों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। उसी दिन कोकराझार जिले में ट्रॉफी टूर का भी आयोजन होगा। इस मौके पर बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो,असम सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा,केबिनेट मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म, सेना की गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह, रेड हॉर्न्स डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल रोहिन बावा, एवं डूरंड कप आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मेजर जनरल राजेश अरुण मोगे उपस्थित रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
एसआईआर मामले में सम्राट चौधरी का विपक्ष पर तंज, 'दिल्ली और पटना वाले राजकुमार को कुछ पता नहीं'
पंजाब : विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने 'आप' सरकार पर साधा निशाना, पशु क्रूरता कानून का स्वागत
बार-बार पेशाब आना और भूख न लगना, कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा? '
चुनाव आयोग पर आरोप लगाना कांग्रेस की आदत बन गई: कविंदर गुप्ता
Muskan Baby Dance Video: स्टेज पर ऐसे थिरकीं मुस्कान बेबी कि उड़ने लगे नोट, वायरल हो गया वीडियो!