रीवा, 4 नवंबर . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को रीवा शहर के मध्य में स्थित कोठी कंपाउण्ड मनकामेश्वर शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि यह प्राचीन शिव मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने आते हैं. जन-सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार और परिसर विकास का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को सात दिवस में उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित कर करें, जिससे मंदिर परिसर का निर्माण तेजी से किया जा सके. निर्माण कार्य की अवधि में शासकीय कन्या महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के स्थान पर वैकल्पिक स्थान से महाविद्यालय में आवागमन की सुविधा सुनिश्चित की जाये.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह मंदिर सबके आकर्षण का केन्द्र बनेगा. उन्होंने तकनीकी अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल, नगर निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे, मंदिर निर्माण में सहयोग प्रमुख जन तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
05 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
बस चार दिन और फिर डबल डेकर बस में करें सफर, जानिए लखनऊ में कहां से कहां तक चलेगी, क्या होगा न्यूनतम किराया
PM Kisan Yojana: एक परिवार के कितने लोग ले सकते हैं योजना का लाभ, जानें क्या है नियम?
देशभर में नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया छठ महापर्व
Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव में युवा वोटर्स लिखेंगे उम्मीदवारों की तकदीर, जानिए कैसे ?