– मप्र की आठ सिंचाई परियोजनाओं की वन एवं पर्यावरण सहमति के लिए दिया धन्यवाद
भोपाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। मंत्री सिलावट ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश की आठ सिंचाई परियोजनाओं की वन एवं पर्यावरण स्वीकृति के लिए अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री यादव ने सहमति देते हुए तत्संबंधी कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री सिलावट ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री यादव को धन्यवाद दिया।
मंत्री सिलावट ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने का जो सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देखा है उसको पूरा करने और प्रदेश के हर किसान के खेत तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग प्रतिबद्ध है।
सिलावट ने बताया कि मध्य प्रदेश की जिन सिंचाई परियोजनाओं को केंद्र द्वारा वन एवं पर्यावरण संबंधी सहमति प्रदान की गई है उनमें मां रतनगढ़ बहुउद्देशीय परियोजना डबरा (दतिया), लोअर ओर वृहद परियोजना अशोक नगर एवं शिवपुरी, चेंटीखेड़ी परियोजना श्योपुर, मुंझिरी वृहद परियोजना श्योपुर, कोपरा मध्यम सिंचाई परियोजना सागर, छिंदवाड़ा कांप्लेक्स बैलेंसिंग रिजर्वॉयर छिंदवाड़ा, सोनखेड़ी लघु सिंचाई परियोजना बड़वानी और दामखेड़ा लघु सिंचाई योजना खरगोन शामिल है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर