जौनपुर,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने जौनपुर में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के एक होटल में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने की।
इस मौके पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए कंछल ने कहा कि व्यापारियों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें पंजीकृत व्यापारियों के लिए बीमा योजना प्रमुख है। उन्होंने व्यापारी समाज के लिए विधानसभा और लोकसभा में सीटों के आरक्षण की मांग की। उनका कहना था कि इससे व्यापारियों की समस्याएं सीधे सदन में उठाई जा सकेंगी।जिले में उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। बदलापुर की सीमा पर तहसील अध्यक्ष मनोज जायसवाल और नौपेड़वा बाजार में जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने उनका स्वागत किया। नगर में प्रांतीय मंत्री शकील अहमद, नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू समेत कई पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।बैठक में मछलीशहर पड़ाव की दुर्घटना में मारे गए तीन लोगों और जिला उपाध्यक्ष हाजी लुकमान अहमद के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने किया और आभार जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
सीकर में खाटूश्यामजी मंदिर 6 सितंबर से 43 घंटे बंद रहेगा
कॉलेस्ट्रोल से परेशान हैं तो पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी`
एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खामी, इंजन में आग के अलर्ट के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई: 7 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां, आभूषण और नकदी जब्त
Petrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें नई कीमतें