Next Story
Newszop

हनुमत जयंती पर निकली श्री हनुमान ध्वजा यात्रा

Send Push

image

वाराणसी, 12 अप्रैल . चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर शनिवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में हनुमत जयंती उल्लासपूर्ण माहौल में मनाई जा रही है. श्री संकट मोचन मंदिर सहित सभी हनुमत मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. हनुमत जयंती पर ही परम्परानुसार नगर के कई हिस्सों में श्री हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई.

इसी क्रम में श्री हनुमत सेवा समिति नेवादा के तत्वावधान में भिखारीपुर तिराहे से श्री संकट मोचन मंदिर तक श्री हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई. यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के साथ महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित पूर्वांचल के कई जिलों से आए श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. श्री हनुमत सेवा समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस बार यात्रा का 22वां संस्करण रहा. इसमें लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं के साथ बच्चों और महिलाओं ने भी भाग लिया.

यात्रा के दौरान श्रद्धालु हनुमान जी के जयकारों के साथ हाथों में हनुमत ध्वज लेकर चल रहे थे. वहीं कई भक्तों के हाथों में गदा और शिव का विशाल त्रिशूल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मार्ग में 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें फल, मिठाई, लस्सी, जूस, छाछ और ड्राईफ्रूट आदि की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी. इसी क्रम में शहर के रविंद्रपुरी और सुंदरपुर क्षेत्र से भी भक्तों ने हनुमत ध्वज यात्रा निकाली. श्री संकट मोचन मंदिर पर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now