जगदलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . बस्तर जिला मुख्यालय में 15 नवंबर से अखिल Indian Football प्रतियेगिता शुरू हो रहा है, जो 23 नवंबर तक चलेगा. इस प्रतियेगिता में देश के अलग-अलग 10 राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियेगिता में विजेताा टीम काे 1.50 लाख रुपए एवं उप विजेता टीम को 1 लाख रुपए मिलेगा. साथ ही पूरे प्रतियेगिता में बेस्ट खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा.
बस्तर जिला Football संघ द्वारा अखिल Indian Football प्रतियेगिता का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर जिला Football संघ के दिलीप दास एवं यशर्षवर्धन राव ने आज sunday काे बताया कि जगदलपुर शहर के सिटी ग्राउंड में प्रतियेगिता का आयोजन होगा. जिसमें 10 राज्यों के 16 टीमों के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है. इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, Bihar, Jharkhand, Chhattisgarh, आंध्रप्रदेश, Punjab, केरल और Maharashtra की टीमें हिस्सा लेंगी, 23 नवंबर को प्रतियेगिता का फाइनल होगा. बस्तर जिला Football संघ खिलाड़ियों के रुकने से लेकर खाने तक की व्यवस्था करेंगे. बस्तर में इस तरह से बड़े स्तर के प्रतियेगिताहोने पर इसका सीधा फायदा बस्तर के खिलाड़ियों को मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like

Hanuman Idol Placement : घर के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति रखें तो किस दिशा में रखें, जानें सही दिशा

मध्य प्रदेश: भोपाल के पास हिट-एंड-रन मामले में केरल के दो नौसेना कर्मियों की मौत

जबलपुरः स्टेशन पर वेंडर द्वारा यात्री को पीटने का वीडियो वायरल, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

डिण्डोरीः मेगा स्वास्थ्य शिविर में 7170 जनजातीय लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मप्रः 'जनजातीय गौरव रथ' हुआ रवाना, मंत्री निर्मला भूरिया ने दिखाई हरी झंडी




