मीरजापुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चुनार कोतवाली क्षेत्र के मगरहा स्थित माता शांति इंटर कॉलेज के सामने कछवा–चुनार घाट राजमार्ग (74) पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बाइक सवार इंतजार (24) पुत्र कुर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई अब्दुल रहमान (35) ने इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया.
दोनों भाई कछवा थाना क्षेत्र के पसियाही गांव के निवासी थे. मगरहा में वाहन सर्विस व धुलाई का काम करते थे. देर शाम दुकान बंद कर घर लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भेजा, जहां इंतजार को मृत घोषित कर दिया गया. कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल अब्दुल रहमान को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद जय भारतीय सेना…` फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का साथ पड़ा भारी, तुर्की-अजरबैजान को भारत से मिला बड़ा 'टूरिज्म झटका'
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216 स्वर्ण मुद्राएं,` बेचने गए बाजार तो हो गया ये कांड
19 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : रिश्तों में मधुरता आएगी, लाभ की संभावना भी है
आज का मीन राशिफल 19 अक्टूबर 2025 : नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग, लेकिन पिता की सेहत पर दें ध्यान