Next Story
Newszop

हिसार : भीम आर्मी की मांग दलित समाज की मांगों को प्रधानमंत्री के मंच से उठाएं

Send Push

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार दौरे से पहले अधिकारियों को सौंपा ज्ञापनहिसार, 8 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर संभावित आगमन से पहले भीम आर्मी ओर से दलित समाज की 12 प्रमुख मांगों का ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया है. ज्ञापन में दलित समाज से जुड़ी छात्रवृत्ति, शिक्षा, रोजगार, मूलभूत सुविधाए, आरक्षण, महिलाओं की सुरक्षा और ऐतिहासिक स्मारक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है. भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता संतलाल अंबेडकर व अमित जाटव ने मंगलवार को बताया कि यह ज्ञापन इस उद्देश्य से सौंपा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी हिसार में मंच से दलित समाज की मांगों पर सकारात्मक घोषणाएं करें और समाज के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे . ज्ञापन की प्रमुख मांगों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी, दलित बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सरकारी नौकरियों में बैकलॉग पद भरना, भूमिहीन दलितों को जमीन का आवंटन, दलित महिलाओं के लिए सुरक्षा तंत्र और हिसार में बाबा साहेब का स्मारक व शोध केंद्र स्थापित करना शामिल हैं. इसके साथ ही 2 अप्रैल 2018 भारत बंद के दौरान दर्ज किए गए झूठे मुकदमों की वापसी और एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत अनुदान राशि को तिगुना करने जैसी मांगों को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है. भीम आर्मी नेताओं ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मांगों पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए हिसार की धरती से दलित समाज को नई दिशा देने वाली घोषणाएं करेंगे.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now