कोलंबो, 28 अप्रैल . श्रीलंका के वेलम्पिटिया पुलिस डिवीजन के मालाबे थाना इलाके के कोटिकावट्टा के नागहामुल्ला क्षेत्र में एक घर से मादक पदार्थो की बड़ी खेप बरामद की गई है. अदालत ने संदिग्ध आरोपित को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि कदवथा निवासी 27 वर्षीय व्यक्ति के घर पर मारे गए छापे में 13 किलोग्राम 372 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
डेली मिरर की खबर के अनुसार मालाबे पुलिस ने कहा कि इस घर से देश के हिस्सों में हेरोइन भेजी जाती थी. छापे के दौरान ट्रैवल बैग से मादक पदार्थ बरामद किया गया. इस संबंध में मोरिन नाम के ड्रग तस्कर का भी नाम सामने आया है. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. संदिग्ध इमेश मदुशंका को कोलंबो के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पवित्रा संजीवनी पथिराना के समक्ष पेश किया गया. उन्होंने मदुशंका को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
घर से मच्छरों का सफाया करेंगी ये मॉस्किटो किलर मशीन, अब आप सो पाएंगे चैन की नींद
पिता के अफेयर से दुखी बेटे की कहानी: एक काउंसलर की सलाह
पेट की गैस से तुरंत राहत, इन घरेलू उपायों से मिनटों में मिलेगी आजादी
चमत्कार कर गए लुटेरे! बिना तोड़फोड़ किए ATM से 5 लाख किए साफ, सब हैरान ⤙
धौलपुर में साइबर ठगी का खुलासा: डॉक्टर और उसके साथी गिरफ्तार