हमीरपुर, 12 अप्रैल . एनआईटी हमीरपुर में चल रहे चार दिवसीय तकनीकी महोत्सव निम्बस-2025 के दूसरे दिन छात्रों के अभिनव प्रोजेक्ट्स और आविष्कारों ने सभी का ध्यान खींचा. संस्थान के द्वारा आज आयोजित प्रेस वार्ता में इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकरी दी गई और साथ ही छात्रों द्वारा विकसित कई क्रांतिकारी प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया.
इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी ने बताया कि इस वर्ष छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में कई तकनीकी अविष्कार पेश किए हैं. इनमें ‘क्वांटममिस्ट’ प्रोजेक्ट विशेष रूप से उल्लेखनीय है जो क्वांटम तकनीक के माध्यम से अत्यंत सटीक सामग्री निर्माण में सक्षम है.
छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘सीओ-टू अल्गी बायोरिएक्टर’ ने विशेषज्ञों का ध्यान खींचा. यह प्रोजेक्ट कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए उसे बायोफ्यूल में परिवर्तित करने में सक्षम है. वहीं ‘वर्चुअल स्केल्पेल’ नामक प्रोजेक्ट ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोल दी हैं.
प्रदर्शनी स्थल पर ‘ऑटोमेटिक वेस्ट सेग्रीगेटर’ और ‘पोर्टेबल पावर जनरेटर’ जैसे प्रोजेक्ट्स ने आगंतुकों को काफी प्रभावित किया. संस्थान के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष 25 से अधिक राज्यों के छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है.
दिन भर चले कार्यक्रमों में रोबोवार्स और आरसी रेस जैसी प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मनोरंजन किया. शाम को आयोजित रॉकेट लीग और एयर कैनन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
संस्थान के निदेशक प्रो. अनूप कुमार ने कहा कि यह महोत्सव छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान खोजने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट्स ने संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को एक बार फिर साबित किया है.
कार्यक्रम के तीसरे दिन कल प्रमुख तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष प्रस्तुत की गई तकनीक भारत के तकनीकी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
—————
/ विशाल राणा
You may also like
Mouni Roy's Bold Response to Trolls Goes Viral: “Behind the Screen, You Judge Me?”
हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने धोखे से की युवती से शादी.. सच सामने आने पर करने लगा प्रताड़ित, आगे जो हुआ… ㆁ
छत्तीसगढ़ के युवाओं से मेहनत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने की अपेक्षा : गौतम गंभीर
एक बच्चे की बलि से मिलेगा छुपा धन… ठीक होगी मां की तबियत.. तांत्रिक के कहने पर किया ये कांड ㆁ
मुंबई में 64 वर्षीय महिला की हत्या: पड़ोसी युवक गिरफ्तार