कोंडागांव, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिक के द्वारा सोशल मीडिया के एप्प इंस्ट्राग्राम से एक युवक से दोस्ती हुई। दोस्ती के दौरान नाबालिक गांव में आयोजित हो रहे नाचा देखने के लिए आई हुई थी। इसी दौरान युवक भी अपने एक दोस्त को लेकर नाचा देखने के लिए आया हुए था। जहां दोनों की मुलाकात होने के बाद युवक ने नाबालिक को अपने दोस्त के साथ मिलकर सामुहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों गुपेन्द्र मरकाम पिता मोहन लाल मरकाम एवं देवकुमार नेताम पिता लक्ष्मीनाथ नेताम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरसगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया अपने साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म की एक लिखित आवेदन दी कि करीबन एक वर्ष पहले इस्टाग्राम के माध्यम से पीडिता का दोस्ती गुपेन्द्र मरकाम निवासी पैसरा से हुई उसके बाद इंस्टाग्राम के माध्यम से ही देव नेताम निवात्ती बोरगांव से हुई है। इंस्टाग्राम में दोनों से पीड़िता के साथ चैट होती थी । इसी वर्ष 22 मार्च 2025 को देव नेताम कार में अपने दोस्त गुपेन्द्र को लेकर पीड़िता के मोहल्ले में आया और गरिमा के मोबाईल फोन में फोन करके पीड़िता को घर से बाहर निकलने बोला । गुपेन्द्र पीड़िता को बहला फुसलाकर गाड़ी में बैठाकर गट्टीपलना जंगल ले जाकर अपने साथियों गुपेन्द्र मरकाम व देव नेताम के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया । इसके बाद 1 सितंबर को फरसगांव अस्पताल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रात्रि पीड़िता के साथ पुनः उक्त आरोपितों के द्वारा जबरन कार में बैठाकर गट्टी-पलना जंगल में ले जाकर जबरन बलात्कार किया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव अप. कमांक 113/2025 धारा 137 (2) 70 (2) 3 (5) बीएनएस, 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपितों गुपेन्द्र मरकाम पिता मोहन लाल मरकाम उम्र 21 वर्ष जाति गोड निवासी पैसरा थाना फरसगांव जिला कोण्डगांव एवं देवकुमार नेताम पिता लक्ष्मीनाथ नेताम उम्र 27 वर्ष जाति गोड निवासी वन बोरगांव थाना फरसगांव जिला कोंडागांव से पूछ-ताछ करने पर जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजकुमारी पाण्डेय रक्षित केन्द्र कोण्डागांव, सहायक उप निरीक्षक पिताम्बर कठार, सहायक उप निरीक्षक रजउ राम सूर्यवंशी महिला प्रधान आरक्षक 217 बीना मण्डावी आर. शंकर मरकाम, घनश्याम यादव कृष्ण कुमार सेठिया, महिला आरक्षक भानुप्रिया नेताम का याेगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
राजस्थान : उदयपुर में बाढ़ का कहर, आहड़ नदी के उफान से घर-गाड़ियां जलमग्न, प्रशासन अलर्ट
अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' को एक साल पूरा, सीजन 2 का ऐलान
बाढ़ से जूझते पाकिस्तान को अमेरिका ने भेजी मदद, सैन्य विमानों से पहुंची राहत सामग्री
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में 460 करोड़ निवेश पर सहमति, रोजगार के नए 1300 अवसर होंगे सृजित
उत्तराखंड : उत्तरकाशी के नौगांव में फटा बादल, बचाव कार्य जारी