–विवाहित पुत्री के दावे पर विचार करने का निर्देश
प्रयागराज, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक आदेश में कहा है कि विवाहित पुत्री को अनुकम्पा नियुक्ति देने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी के साथ कोर्ट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया को अपीलार्थी की अनुकम्पा नियुक्ति के दावे पर फिर से विचार कर आठ सप्ताह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता एवं न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की खंडपीठ ने देवरिया निवासी चंदा देवी की विशेष अपील पर दिया है। चंदा देवी के पिता संपूर्णानंद पांडेय भाटपाररानी तहसील में बनकटा ब्लॉक के पूर्व प्राथमिक विद्यालय गजहड़वा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2014 में सेवा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। चंदा देवी ने अनुकम्पा कोटे में नियुक्ति के लिए आवेदन किया। दिसम्बर 2016 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसका आवेदन यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह विवाहित बेटी है इसलिए चार सितम्बर 2000 के शासनादेश के अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पात्र नहीं हैं।
चंदा देवी ने इस आदेश को याचिका में चुनौती दी। एकल पीठ ने माना कि विवाहित बेटी भी अनुकम्पा नियुक्ति की पात्र है। लेकिन चंदा देवी यह साबित नहीं कर पाई कि उसके पति बेरोजगार हैं और वह अपने पिता पर आश्रित थी। एकल पीठ ने यह भी कहा कि उसके पिता की मृत्यु 2014 में हुई थी। उसके बाद 11 साल बीत चुके हैं। ऐसे में यह दावा विचार योग्य नहीं है।
चंदा ने एकल पीठ के आदेश के विरुद्ध विशेष अपील दाखिल की। अपील पर सुनवाई के बाद खंडपीठ ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चंदा देवी के आवेदन को सिर्फ इस आधार पर खारिज किया था कि वह विवाहित बेटी है। उन्होंने पिता पर निर्भरता का आधार नहीं लिया था। ऐसे में एकल पीठ का यह कहना कि उन्होंने निर्भरता साबित नहीं की, उचित नहीं है।
खंडपीठ ने स्मृति विमला श्रीवास्तव बनाम उप्र राज्य में स्पष्ट किया है कि विवाहित बेटी होना अनुकम्पा नियुक्ति में बाधा नहीं है। खंडपीठ ने यह भी कहा कि याची ने दावा खारिज होने के तुरंत बाद ही याचिका दाखिल की थी इसलिए देरी के आधार पर याची को लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता। इसी के साथ कोर्ट ने चंदा देवी की विशेष अपील स्वीकार कर ली।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
Kieron Pollard ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, T20 इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार ताला तोड़कर पहुंचˈ गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
"Kolkata College Rape Case" एग्जॉस्ट फैन के छेद से छात्रा का बनाते थे वीडियो, करते थे ब्लैकमेल, चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
Rajasthan weather update: कई लोगों की मौत का कारण बनी बारिश, आज इन जिलों के लिए है अलर्ट, 19 जिलों की स्कूलों में अवकाश
मलेशिया की राष्ट्रीय हॉकी टीम एशिया कप 2025 के लिए राजगीर पहुंची, खिताब जीतने के इरादे से उतरी टीम