– अभियान” के अंतर्गत 1542 से अधिक विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं को महिला सुरक्षा की दी गई जानकारी
भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा “मुस्कान विशेष अभियान” 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है. यह अभियान राज्य में बाल सुरक्षा के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता और जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है. अभियान के अंतर्गत केवल छह दिनों में 314 से अधिक लापता बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया गया, जिससे अनेक परिवारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा शुक्रवार को जानकारी दी गई कि “मुस्कान विशेष अभियान”Chief Minister मोहन यादव की मंशानुसार गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में एक निर्णायक पहल है.
अभियान का उद्देश्य :इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन गुमशुदा या अपहृत बालिकाओं की खोज कर उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुँचाना है. साथ ही, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बालिकाओं और छात्रों को महिला अपराधों, कानूनी प्रावधानों, साइबर सुरक्षा, बाल विवाह एवं लैंगिक समानता के विषयों पर जागरूक कर, समाज में सुरक्षा एवं सम्मान का वातावरण स्थापित करना इसका प्रमुख लक्ष्य है.
अभियान के दौरान केवल बालिकाओं की तलाश ही नहीं की गई, बल्कि राज्य के 1542 से अधिक विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, बाल अधिकारों और गुड टच–बैड टच जैसी अवधारणाओं की जानकारी दी. इन कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक 1 लाख 61 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं तक सुरक्षा से जुड़ा संदेश पहुँचाया गया. स्थानीय थानों की महिला डेस्क, सखी डेस्क और सामाजिक संगठनों ने भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग किया.
प्रमुख जिलों की सराहनीय कार्यवाहियाँखरगोन- अभियान के दौरान खरगोन पुलिस ने एक ही दिन में 7 बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया, जो “मुस्कान विशेष अभियान” की दिशा में उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यवाही है. इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है. थाना भैरूंदा एवं थाना आष्टा पुलिस ने एक-एक गुमशुदा बालिका तथा थाना बिलकिसगंज पुलिस ने एक अपहृत बालिका को तकनीकी सहायता से सकुशल दस्तयाब किया.
इसी प्रकार थाना भाण्डेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालक को मात्र 24 घंटे में दस्तयाब किया, जबकि थाना दुरसड़ा पुलिस ने गुम हुई नाबालिग अपह्रता को दस्तयाब कर अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया. थाना ईसागढ़ पुलिस ने भी उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया. पांढुर्णा पुलिस ने अपहृत बालिका को सूझबूझ एवं तकनीकी सहायता से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा.
इसी क्रम में उज्जैन जिले के थाना बड़नगर पुलिस ने Gujarat के मोरबी से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जो “ऑपरेशन मुस्कान” की दिशा में मध्यप्रदेश पुलिस की सक्रियता एवं संवेदनशीलता का प्रतीक है. इन कार्यवाहियों से स्पष्ट है कि Madhya Pradesh पुलिस ने “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, पुनर्वास एवं सम्मान सुनिश्चित करने में अत्यधिक संवेदनशीलता और सक्रियता दिखाई है. पुलिस ने न केवल तकनीकी साधनों का उपयोग किया, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हर संभव सहायता प्रदान की.
स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान के दौरान बालिकाओं की तलाश के साथ-साथ समाज में सुरक्षा और जागरूकता का वातावरण सुदृढ़ करने के लिए राज्य के सभी जिलों में व्यापक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं. विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर विद्यार्थियों और नागरिकों के बीच “गुड टच–बैड टच”, पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराध और बाल अधिकारों से संबंधित विषयों पर संवाद एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गई. पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षित आचरण, ऑनलाइन सतर्कता और मदद के लिए उपलब्ध माध्यमों के बारे में भी बताया.
मीडिया और डिजिटल माध्यमों से संदेश का प्रसारअभियान की जनपहुंच बढ़ाने के लिए “कोमल” नामक शॉर्ट फिल्म (YouTube: Women Safety Branch MP Police) तथा महिला सुरक्षा शाखा के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी बाल सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण संबंधी संदेशों का व्यापक प्रसार किया जा रहा है. इन माध्यमों के जरिए नागरिकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज की भी साझा जिम्मेदारी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य




