-मौके का फायदा उठाकर तस्कर हुए फरार
पूर्वी चंपारण,17 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवान व जीतना थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर 15.6 किलोग्राम नशीली पदार्थ गांजा जब्त किया है। उक्त कारवाई जीतना थाना क्षेत्र के झाझरा गांव के समीप की गई है।
एसएसबी कमांडेन्ट प्रफुल कुमार ने इसकी जानकारी देते बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि बरहरवा के कार्य क्षेत्र सीमा स्तंभ संख्या 362/18 के नजदीक नेपाल की तरफ से छिपाकर गांजा लाया जा रहा है,जिसके बाद जवानो की टीम ने सतर्कता बरतनी शुरू की।
एसएसबी को देखकर तस्कर बोरे में रखे गांजा छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकले। उक्त बोरे से कुल वजन 15.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सशस्त्र सीमा बल के स्पेशल नाका टीम ने बरामद गांजा जब्त कर जीतना थाना को सौंप दिया है।
जीतना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश इमारत और मार्केटˈ तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के सुरक्षित और प्रभावी तरीके
पूजा घर के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तम दिशा
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा काम सबˈ देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
शिमला-मंडी सड़क तत्तापानी के पास धंसी, आज भी भारी बारिश जारी