सीतापुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के सीतापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत प्रचारक कौशल ने 2 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान संघ कार्यकर्ता के आकस्मिक निधन के बाद आज उनके आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से भेंट कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया.
जानकारी हो कि 2 अक्टूबर को एलिया खंड में आयोजित पथ संचलन के दौरान इमिलिया सुलतानपुर अंतर्गत ग्राम सेरूकहा निवासी 24 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र बिंदेश्वर सिंह की पथ संचलन में ड्रम बजाते हुए हार्ट फेल होने से मौत हो गई थी.
पथ संचलन के समय वह ड्रम बजाते हुए चल रहे थे. इसी दौरान बेहोश होकर अंकित गिर पड़े थे तत्काल साथ में चल रहे सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
प्रान्त प्रचारक कौशल ने आज अंकित के परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना प्रगट की. पूर्व में अंकित के माता-पिता की भी मौत हो चुकी है परिवार में मृत संघ कार्यकर्ता की भाभी, बहन और भतीजे से मुलाकात कर शोक संतृप्त परिवार को अंकित की मौत पर दुःख जताया.
अंकित पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से आरएसएस से जुड़कर खंड शारीरिक प्रमुख के दायित्व पर रहकर एरिया खंड में संघ एवं उससे जुड़ी गतिविधियों में वह बढ़-चढ़कर भाग लेते थे .
अंकित के निधन के पश्चात ग्रामीणों ने उसके नाम पर पार्क व गांव में गेट बनवाने की मांग की है.
पूरा संघ परिवार पहुंचा मृतक अंकित के घर!
प्रान्त प्रचारक कौशल के अलावा सह प्रान्त शारीरिक प्रमुख परितोष, विभाग प्रचारक अभिषेक, विभाग कार्यवाह कृष्ण कुमार प्रजापति जिला कार्यवाह आशीष, महोली खंड संघचालक एवं कई संघ परिवार से जुड़े वरिष्ठ जनों ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर अंकित के परिवार से दुख व्यक्त करते हुए साथ खड़े रहने की बात कही.
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
You may also like
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री
हेमंत सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में ला रही पारदर्शिता : विनोद
भारत और झारखंड की समावेशी सोच को स्पीकर ने सीपीए सम्मेलन में किया प्रस्तुत
पतंजलि की नई रिसर्च: गंजेपन का आयुर्वेदिक इलाज संभव
भारत सरकार का नया ओवरसीज मोबिलिटी विधेयक, प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा