Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व ईमानदारी और जवाबदारी की व्यवस्था का पक्षधर : शेखावत

Send Push

नई दिल्ली/जयपुर, 4 अप्रैल . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का दोनों सदनों में पारित होना ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व ईमानदारी और जवाबदारी की व्यवस्था का पक्षधर है.

शुक्रवार को अपने बयान में शेखावत ने शायराना अंदाज में कहा सीने में सच्चाई और इरादों में ईमानदारी, न्याय के लिए निर्णय में नहीं कोई लाचारी”. यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट ( उम्मीद) बिल नैतिकता और न्याय का आग्रह प्रस्तुत करता है, जिससे वक्फ बोर्ड केवल अपनी जानकारी को प्रमाण मानकर किसी भी संपत्ति को वक्फ की घोषित नहीं कर पाएगा.

शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि वक्फ संपत्तियों का लेखा-जोखा सीएजी करे. वक्फ की संपत्तियों का सर्वोचित प्रबंधन होगा. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का दोनों सदनों में पारित होना ऐतिहासिक है.

—————

Loving Newspoint? Download the app now