नई दिल्ली/जयपुर, 4 अप्रैल . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का दोनों सदनों में पारित होना ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व ईमानदारी और जवाबदारी की व्यवस्था का पक्षधर है.
शुक्रवार को अपने बयान में शेखावत ने शायराना अंदाज में कहा सीने में सच्चाई और इरादों में ईमानदारी, न्याय के लिए निर्णय में नहीं कोई लाचारी”. यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट ( उम्मीद) बिल नैतिकता और न्याय का आग्रह प्रस्तुत करता है, जिससे वक्फ बोर्ड केवल अपनी जानकारी को प्रमाण मानकर किसी भी संपत्ति को वक्फ की घोषित नहीं कर पाएगा.
शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि वक्फ संपत्तियों का लेखा-जोखा सीएजी करे. वक्फ की संपत्तियों का सर्वोचित प्रबंधन होगा. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का दोनों सदनों में पारित होना ऐतिहासिक है.
—————
You may also like
इतने वोटो से हार रहे केजरीवाल! प्रवेश वर्मा ने दे दिया लिखकर-सदमें में आप ⁃⁃
राशन कार्ड धारकों के लिए नई सुविधाओं की घोषणा
देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस, जब होटल के कमरे खुलवाए तो रह गए दंग; युवक-युवतियां मना रहे थे रंगरेलियां ⁃⁃
रंगीला नवाब वाजिद अली शाह: एक अद्वितीय जीवन की कहानी
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, ⁃⁃