जींद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के पौली गांव के पास गत सात जुलाई को ज्वैलर्स के साथ हुई मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि लूट की वारदात की साजिश में दुकान पर काम करने वाला कारीगर और ज्वैलर्स के जानकार भी शामिल हैं। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि लूट किए गए गहनों की बरामदी हो सके।
जुलाना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पुछताछ की गई है तो उन्होंने बताया कि इस वारदात में दुकान में काम करने वाला कारीगर और दो दुकानदार के परिचित भी साजिश में शामिल हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।
यह था मामला
गत सात जुलाई को जींद के विकास नगर निवासी ज्वैलर्स अनिल रोहतक की सर्राफा मार्केट से 5 किलोग्राम चांदी और आधा किलोग्राम सोने के आभूषण लेकेर जींद की ओर जा रहा था जब वह पौली गांव के पास पहुंचा तो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट क। आरोपियों ने उससे सोने व चांदी के आभूषण छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जुलाना निवासी हरिओम उर्फ रवि, सुमित व बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी जतिन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। लूट में एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
रविवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। पुलिस ने तीनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करेगी। आरोपियों से पुछताछ में खुलासा हुआ है कि लूट की साजिश में दुकानदार का एक कारीगर और दो परिचित भी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
बिहार में लड़की की किडनैपिंग की FIR पर नया मोड़: खुद को बताया बालिग
बेटी ने पिता से की शादी, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल
स्कॉटलैंड में गर्भवती पत्नी की हत्या के मामले में पति को 20 साल की सजा