-दीपोत्सव में श्रीलंका, इंडोनेशिया, रूस, थाईलैंड व नेपाल की रामलीलाओं का किया गया मंचन
-सीएम योगी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया मंच पर पुरस्कृत
-मेजबान Uttar Pradesh समेत कई राज्यों के कलाकारों ने किया रामलीला का मंचन
-कोलंबो विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने सीएम योगी को दिया स्मृति चिह्न
अयोध्या, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव में sunday को रामलीलाओं का मंचन देखा. अयोध्या में पांच देशों (श्रीलंका, इंडोनेशिया, रूस, थाईलैंड, नेपाल) की रामलीलाओं का मंचन किया गया. इसके साथ ही मेजबान Uttar Pradesh समेत कई राज्यों के कलाकारों ने भी रामलीला का मंचन किया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने मंच से विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया.
Chief Minister ने कार्यक्रमों का उठाया आनंद
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क में विभिन्न रामलीलाओं के कलाकारों का मंचन देखा और उनकी हौसलाअफजाई की. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने बिंडरमेयर बरेली की रामलीला देखी. उन्होंने श्रीलंका के कलाकारों का मंचन देखा. सीएम ने श्रीलंका के कलाकारों की भी हौसलाअफजाई की. सीएम ने Uttarakhand की रामलीला के कलाकारों की प्रस्तुति का भी अवलोकन किया.
Chief Minister ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. Chief Minister ने दीपोत्सव कविता प्रतियोगिता की विजेता हिमानी पांडेय व दीपोत्सव चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता रोहन कुमार को मंच पर सम्मानित किया. वहीं कोलंबो विश्वविद्यालय श्रीलंका में हिंदी की प्रोफेसर अमिला दमयंती ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ श्रीलंका की रामलीला में प्रयुक्त मुखौटे को भेंट किया.
इस दौरान स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, संतोष दास जी महाराज ‘सतुआ बाबा’, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक अभय सिंह, चंद्रभानु पासवान, वेदप्रकाश गुप्त आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
एक दीया शहीदों के नाम वार मेमोरियल पब्लिक पार्क में मनाया
सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए मुस्लिम समाज के लोगाें ने किया उर्दू रामायण का वाचन
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी` पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स तभी उसने देख लिया फिर हुआ कुछ ऐसा
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी` रहे हो तो इनकी मदद मत करना