शालीमार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शालीमार (एसएचएम) स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग एवं सिग्नलिंग अपग्रेडेशन कार्यों के कमीशनिंग के चलते परिचालन दक्षता सुधारने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्री-एनआई एवं एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्य 23 अक्टूबर, 2025 से 24 नवंबर, 2025 तक किए जाएंगे. इस दौरान कुछ कोचिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा.
कार्य अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा –
22830 शालीमार – भुज एक्सप्रेस : आठ एवं 15 नवंबर,
22829 भुज – शालीमार एक्सप्रेस : 11 एवं 18 नवंबर,
15022 गोरखपुर – शालीमार एक्सप्रेस : 10 एवं 17 नवंबर,
15021 शालीमार – गोरखपुर एक्सप्रेस : 11 एवं 18 नवंबर
22853 शालीमार – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस : 11 एवं 18 नवंबर
22854 विशाखापट्टनम – शालीमार एक्सप्रेस : 12 एवं 19 नवंबर
12882 पुरी –शालीमार एक्सप्रेस : 10, 12, 17 एवं 19 नवंबर
12881 शालीमार – पुरी एक्सप्रेस: 11, 13, 18 एवं 20 नवंबर
02841 शालीमार – चेन्नई स्पेशल : 10 एवं 17 नवंबर
02842 चेन्नई – शालीमार स्पेशल : 12 एवं 19 नवंबर
रेल अधिकारीयो ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कुछ ट्रेनों का संचालन शालीमार के स्थान पर अन्य स्टेशनों से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ या समाप्त किया जाएगा जिनमें से –
12885/12886 अरण्यक एक्सप्रेस (शालीमार–बोझो–शालीमार) संक्षिप्त स्टेशन संतरागाछी ,
सेवा रद्द खंड , एस आर सी–एस एच एम–एस आर सी, 23 अक्टूबर से 24 नवंबर के मध्य.
18007 शालीमार–विजयरायगढ़ एक्सप्रेस , संक्षिप्त समाप्ति: खड़गपुर (के जी पी), 27 अक्टूबर से 24 नवंबर के मध्य चयनित तिथियों पर.
22826 चेन्नई–शालीमार एक्सप्रेस- संक्षिप्त समाप्ति : संतरागाछी, 29 अक्टूबर, 12 एवं 19 नवंबर.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
दिल्ली: घर में सफेदी के बहाने चोरी करने वाला गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
RJD को 135 सीट तो कांग्रेस को 61 सीट... महागठबधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, जानिए मुकेश सहनी को कितनी सीटें
ऋषभ पंत की कप्तानी में कमाया बड़ा नाम... अब अर्जुन तेंदुलकर के साथ एक ही टीम में खेलेगा ये खिलाड़ी, इस टीम में हुआ सेलेक्शन
Windows 10 Support End: बढ़ सकती है मुश्किल, अब PC और Laptop पर मंडराएगा ये खतरा!
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी