– अल्बानिया के इलेक्शन कमीशन ने दिया आमंत्रण
भोपाल, 8 अप्रैल . उत्तरपूर्वी यूरोप के देश अल्बानिया रिपब्लिक के संसदीय चुनाव में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ऑब्जर्वर के रूप में काम करेगा. अल्बानिया रिपब्लिक के इलेक्शन कमीशन ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग को ऑब्जर्वर के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि अल्बानिया में 9 से 11 मई 2025 तक संसदीय निर्वाचन होना है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म उपलब्ध होगा
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निर्वाचन में किये गये विभिन्न नवाचारों जैसे पेपरलेस बूथ आदि के सफल प्रयोग के कारण अल्बानिया के निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेक्षक के रूप में आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया है कि यह पहला राज्य निर्वाचन आयोग है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचक प्रेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म उपलब्ध होगा.
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग अल्बानिया के निर्वाचन संबंधी बेस्ट प्रेक्टिसेज और नवाचारों को सीखेगा. साथ ही प्रदेश के आगामी स्थानीय निकायों के निर्वाचन में इनका उपयोग करने पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि यह आमंत्रण राज्य निर्वाचन आयोग के लिये एक गौरव की बात है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
तोमर
You may also like
गर्मियों में अमृत से कम नहीं खसखस! ठंडक, ताकत और ताजगी देने से लेकर पोषक तत्वों का है खजाना
राहुल गांधी अगले हफ्ते अमेरिका जाएंगे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण
भारत का यात्रा और पर्यटन क्षेत्र निकट भविष्य में वैश्विक औसत तक पहुंच सकता है : जूलिया सिम्पसन
भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 78,000 के पार
कांग्रेस नेता जयकिशन के निधन पर खड़गे-राहुल गांधी समेत अन्य ने जताया दुख