Next Story
Newszop

मंत्री टेटवाल ने आईटीआई भोपाल में एसेम्बली एवं बैसिक ट्रेनिंग लैब का किया लोकार्पण

Send Push

image

– प्रशिक्षण से युवा होंगे रोजगार संपन्न और आत्मनिर्भर

भोपाल, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने मंगलवार को भोपाल स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई में नवीन एसेम्बली लैब एवं बैसिक ट्रेनिंग लैब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों में आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना कौशल भारत, कुशल भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि जब प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कार्यस्थल की संस्कृति, सुरक्षा मानकों और अनुशासन का व्यवहारिक प्रशिक्षण मिलता है, तब वे न केवल रोजगार योग्य होते हैं, बल्कि स्वावलंबन की ओर भी अग्रसर होते हैं।

मंत्री टेटवाल ने कहा कि प्रशिक्षण और रोजगार को जोड़ने की इस पहल के तहत दो अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं तैयार की गई हैं। इनमें एक एसेम्बली लैब जिसमें उद्योग की कार्यप्रणाली का सजीव प्रदर्शन होता है, दूसरी बैसिक ट्रेनिंग लैब जो प्राथमिक तकनीकों, सुरक्षा, दक्षता और कार्य शिष्टाचार पर आधारित प्रशिक्षण देती है। इन प्रयोगशालाओं में प्रशिक्षार्थियों को वास्तविक परिस्थितियों से रूबरू कराते हुए उन्हें औद्योगिक परिवेश में दक्ष बनाया जायेगा। कार्यक्रम में मंत्री टेटवाल ने प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया, जिन्हें देश की अग्रणी वाहन निर्माण कंपनी में अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now