Next Story
Newszop

ठाकुर चेतन सिंह राणा बने करणी सेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष

Send Push

– करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने किया मनोनीत

मुरादाबाद, 20 अप्रैल . मुरादाबाद निवासी ठाकुर चेतन सिंह राणा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के द्वारा मनोनयन पत्र के अनुसार श्री राणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. सेना के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सहमति पर यह जिम्मेदारी ठाकुर चेतन सिंह राणा को सौंपी गई है.

इस अवसर पर करणी सेना पश्चिम उप्र के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर चेतन सिंह राणा ने कहा कि मैं संगठन को विस्तार देने के लिए तन मन से काम करूंगा. प्रत्येक हिंदू के लिए सदैव खड़ा रहूंगा, बहन बेटियों के मान सम्मान की रक्षा की जाएगी, गौ रक्षा, मठ मंदिरों की रक्षा, पुजारियों की रक्षा पर पहले काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि करणी सेना सरकार के द्वारा सदन में पास किए गए वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन का समर्थन करती है. साथ ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान का करणी सेना लगातार विरोध करेगी.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now