प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र में घरिखुगलापुर गांव समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चिकित्सक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि नवाबगंज के कुढ़ा गांव निवासी कृष्ण चन्द्र 34 वर्ष पुत्र संतोष कुमार गुरुवार रात मोटरसाइकिल से कौड़िहार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर के लिए लौटा था। रास्ते में घरिखुगलापुर गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे की सूचना परिवार को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
टीम इंडिया में रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य पर इरफान पठान की दो टूक, कहा “गौतम गंभीर, अजीत अगरकर को जानता हूं”
25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हादसे की जांच कमेटी गठित, दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
कुली: द पावरहाउस का बॉक्स ऑफिस सफर खत्म, 30 करोड़ का आंकड़ा पार