पानीपत, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव नौल्था के दो खिलाड़ियों द्वारा अमेरिका से मेडल जीतने के बाद रविवार को पानीपत पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। खिलड़ियों ने अमेरिका के बर्मिंघम अलवाना में आयोजित 21वें पुलिस एंड फायर वर्ल्ड कप 2025 में जीत हासिल की है।
आईटीबीपी पंचकूला में कार्यरत नीतू जागलान ने कराटे प्रतियोगिता में सिंगल और डबल दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल हासिल किए। इसी प्रतियोगिता में गांव नौल्था जिला पानीपत के ही दलजीत सिंह जागलान ने आर्म्स रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीता। दलजीत हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। नीतू का कराटे में यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक नहीं है।
उन्होंने 2019 में चीन में गोल्ड और नीदरलैंड में सिल्वर मेडल जीता था।दोनों खिलाड़ियों का गांव में भव्य स्वागत किया गया।
टोल प्लाजा से खुली जीप में गांव तक उनका जुलूस निकाला गया। इस दौरान गांव वालों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं।
नीतू की मां सुदेश जागलान व पिता समरजीत जागलान ने बताया कि इससे पहले भी नीतू का चार बार गांव वाले भव्य स्वागत कर चुके है। उन्हें गर्व है अपनी बेटी पर की वह विदेश में देश का नाम रोशन कर रही है।
इस समारोह में नीतू के कोच आर मारी मुतू, दलजीत के कोच विनोद कुमार, गांव के सरपंच बलराज सिंह, विंग कमांडर सुरेंद्र, 24 खाप प्रधान तेजवीर सिंह जागलान और नंबरदार राममेहर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होशˈ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी, जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंगˈ
भाड़ में जाए दुनिया कहकर 24 साल की बेटी ने की अपने 50 साल के पिता से शादी, वीडियो हुआ वायरल, लोगों के उड़े होशˈ
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ, पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनीˈ
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया झूठा