कोटा, 24 अप्रैल . कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार सुबह उसका शव लैंडमार्क सिटी के पास रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी. शव के पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से उसकी पहचान की गई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई.
पुलिस अधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान रोशन शर्मा (23) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के तुगलकाबाद का निवासी था. वह कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के नया नोहरा स्थित कोरल पार्क के एक हॉस्टल में रहकर ऑनलाइन माध्यम से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
पुलिस के अनुसार आत्महत्या से एक दिन पहले रोशन ने अपने परिजनों से बात की थी और कहा था, न मैं घर आऊंगा, न एग्जाम दूंगा. वह चार मई को प्रस्तावित नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. 22 अप्रैल को उसके परिजन उसे वापस दिल्ली ले जाने कोटा आए थे, लेकिन रोशन ने घर जाने से इनकार कर दिया और हॉस्टल छोड़ दिया. इसके बाद से वह लापता था. बुधवार रात अंतिम बार परिजनों से उसकी बातचीत हुई थी, जिसमें उसने वापसी से इनकार किया था.
गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि रोशन नया नोहरा स्थित हॉस्टल से लैंडमार्क सिटी के रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा. शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा. इससे पहले 22 अप्रैल को भी बिहार के छपरा निवासी 18 वर्षीय एक अन्य नीट अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली थी. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था- मैं आत्महत्या कर रहा हूं. इसमें आप लोगों की कोई गलती नहीं है, न ही यह नीट पेपर की वजह से है.
—————
/ रोहित
You may also like
प्रयागराज को मिलेगी जाम से मुक्ति! शास्त्री पुल के पास गंगा पर बनेगा नया 4-लेन पुल, 850 करोड़ का प्रोजेक्ट
निवेश मांग से सोने की खपत में हिस्सेदारी बढ़ेगी
iQOO Z10x 5G Review: A Reliable All-Rounder in the Budget Segment
सामंथा के एक प्रशंसक ने आंध्र प्रदेश में उनका मंदिर बनवाया
एक को छोड़कर सभी पाक नागरिकों को यूपी से वापस भेजा गया: सरकार