उज्जैन, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन के मक्सी रोड स्थित ताजपुर चौपाटी के समीप बुधवार को एक बोलेरो वाहन के चालक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक मौके पर बोलेरो छोडक़र भाग निकला.
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम काठ बड़ोदिया स्थित बिजली उपकेन्द्र में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर पदस्थ संत कबीर नगर निवासी सुनील पिता कैलाश उपाध्याय 42 वर्ष बुधवार सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था. रास्ते में कायथा निवासी अब्दुल कादिर ने सुनील से लिफ्ट मांगी और दोनों तराना के लिए रवाना हो गए. ताजपुर चौपाटी के समीप तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में सुनील और अब्दुल कादिर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को ग्रामीणों ने चरक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर परीक्षण के बाद डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. अब्दुल कादिर को उपचार के लिए भर्ती किया गया है. सुनील के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर बोलेरो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का ऐलान, 2 सुपरस्टार्स दिखेंगे एकसाथ, डायरेक्टर के नाम पर बिदके फैंस- गलत फैसला

ज़ोहरान ममदानी की पत्नी रमा की इतनी चर्चा क्यों?

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

Gooseberry Benefits : एक छोटा सा फल, लेकिन फायदे अनेक, क्या आप जानते हैं इसके ये 5 बड़े फायदे?





