नई दिल्ली, 31 अक्टूबर . दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाने के लिए दिल्ली से भाजपा के सभी सांसदों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर किया है. याचिका में केन्द्र सरकार की ओर से 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए पांच लाख तक का फ्री इलाज करने की योजना को दिल्ली में लागू कराये जाने का निर्देश देने की मांग की है.
याचिका दायर करने वालों में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामबीर सिंह विधूड़ी, सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद मनोज तिवारी , दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत दिल्ली के अन्य सांसद शामिल हैं. याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार की इस स्वास्थ्य योजना को दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया है. याचिका में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल निजी हितों के लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं.
याचिका में कहा गया है दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए. केवल दिल्ली ही एक ऐसा राज्य है जहां लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. दिल्ली सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया है. दिल्ली सरकार 2021 में आयुष्मान योजना लागू करने पर सहमत थी लेकिन बाद में इससे इनकार कर दिया. उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए बुजुर्गों को भी इसमें शामिल करने की घोषणा की. उन्होंने केंद्र की यह योजना दिल्ली में लागू नहीं होने पर चिंता जताई थी.
/संजय
/ मुकुंद
You may also like
बेलागंज विधानसभा सीट उपचुनाव : यहां है त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए किसके क्या हैं दावे
'मल्लिकार्जुन खड़गे ने माना, कांग्रेस झूठे वादे करती है' : मोहन यादव
महज 13 दिन में 3.66 करोड़ से अधिक मुसलमानों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया : एआईएमपीबी
IND vs NZ: गिल ने खोला वानखेड़े की ऐतिहासिक पारी के पीछे का राज, बताया तकनीक में बदलाव से कैसे मिली मदद
इस्कॉन मंदिर : क्विंटलों सूजी के हलवे से बना गिरिराज, देशी-विदेशी भक्तों ने की पूजा