धमतरी, 13 अप्रैल . कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज रविवार को धमतरी के ग्राम पंचायत बेंद्रानवागांव, भटगांव और सोरम का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर मिश्रा ने नवागांव में शासकीय उद्यान रोपणी का मुआयना किया. उन्होंने इस नर्सरी का क्षेत्रफल, पौधों के प्रकार इत्यादि की जानकारी ली और व्यवस्थित तरीके से पेड़ पौधों को देख प्रसन्नता व्यक्त की.
उन्होंने गर्मियों में पौधों की अच्छी तरह से देखभाल करने कहा. वहीं ग्राम पंचायत भटगांव में महिला स्व सहायता समूह बिहान द्वारा संचालित दीदी की रसोई, इंटीग्रेटेड फार्मिंग के तहत मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन का अवलोकन किया. उन्होंने ग्राम पंचायत सोरम में व्यक्तिगत इंटर प्राइज के तहत मुद्रा लोन के माध्यम से ई रिक्शा, माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट के तहत ब्यूटी पार्लर व फैंसी स्टोर का निरीक्षण किया. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने समूह की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उद्यमी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्वयं सिद्धा लोन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के लोन के माध्यम से व्यवसाय करने के लिए प्रेरित भी किया. इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत धमतरी दीपक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा