धर्मशाला, 5 नवंबर . विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के तीसरे दिन मौसम खराब होने के कारण मंगलवार को तीसरे दिन का टास्क रद्द करना पड़ा है. खराब मौसम के कारण पुअर विज़िबिलिटी होने के चलते आज का टास्क रद्द कर दिया गया. हालांकि इस दौरान प्रतिभागी पायलटों ने कुछ दूरी जरूर तय की लेकिन बाद में वह सुरक्षित लैंड कर गए.
उधर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की मेडिकल इंचार्ज सेफ्टी टीम डॉ राज कुमार ने बताया कि आज सुबह सभी प्रतिभागी पैरापायलट ने बिलिंग से टेक ऑफ कर लिया था लेकिन मौसम खराब होने के कारण कम विज़िबिलिटी के चलते टास्क को रद्द करना पड़ा. जिसके बाद सभी पायलट सुरक्षित लैंडिंग स्थल बीड़ में लैंड कर गए. उन्होंने बताया कि आज के टास्क के मुताबिक 148 किलोमीटर का ग्राउंड डिस्टेंस रखा गया था लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि आज भी करीब 71 पायलटों ने बिलिंग से उड़ान भरी थी. उन्होंने बताया कि आज का टास्क रद्द होने के चलते रिज़र्व दिन रखा गया है. इसलिए कल मौसम साफ रहता है तो आज का टास्क दोबारा होगा.
गौरतलब है कि बीते 2 नवंबर को बीड़-बिलिंग में वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ था. कैबिनेट रैंक पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था.
बीड़-बिलिंग दूसरी बार कर रहा वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की मेजबानी
विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग इस बार दूसरी बार वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. इससे पूर्व वर्ष 2015 में पहली बार पैराग्लाइडिंग की विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.
बुधवार से शुरू होगा बीड़ कार्निवल, हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान
पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के मनोरंजन और विदेशी मेहमानों को समृद्ध भारतीय और देव भूमि हिमाचल की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिये 6 से 8 नवम्बर तक लैंडिंग साइट बीड़ में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स और पोलैंड की जोना कोक बने हुए हैं पहले स्थान पर
पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में अभी तक अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स 1496 अंक लेकर पहले स्थान पर चल रहे हैं. वहीं कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर 1410 अंक दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि पोलैंड के डोमिनिक कैपिका का 1408 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
उधर महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोक 1202 अंक लेकर पहले स्थान पर चल रही है जबकि ब्राजील की मरीना ओएलएक्सइना 649 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रिया की पोलिना पिर्च 567 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रही है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
भारत-पाकिस्तान बनेंगे एक टीम! ACA ने किया बड़ा ऐलान, हुआ बड़ा खुलासा
हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए फॉलो करे ये टिप्स, मिलेगा आराम
Womens ODI Rankings: आईसीसी रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर को फायदा, स्मृति मंधाना टॉप 4 में बरकरार
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन को कर सकते है टारगेट
कांग्रेस अब खोखली हो चुकी है; हुड्डा सदमे में हैं, रोज मुख्यमंत्री बनकर सोते थे: किरण चौधरी