धमतरी, 15 अप्रैल . पढ़ें – लिखे युवा सरकारी नौकरी की चाह में बेरोजगार बना बैठे है. निजी कंपनियों में नौकरियों को लेकर बेरोजगार युवा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. 15 अप्रैल को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र धमतरी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 850 रिक्त पदों के लिए केवल 235 बेरोजगार युवा पहुंचे.
मंगलवार को सत्र 2025 – 26 का पहला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय धमतरी में किया गया. जिसमें सीजी सिक्योरिटी गोकुलपुर रुद्री रोड धमतरी ने और सेव माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड बस स्टैंड चारामा कांकेर की निजी क्षेत्र की कंपनियों ने प्लेसमेंट कैंप लगाया. जिसमें सीजी सिक्योरिटी ने विभिन्न पदों सिक्योरिटी गार्ड, बाउंसर, नर्सिंग स्टाफ, कंप्यूटर आपरेटर, हाउस कीपिंग, लेबर, गन मेन और मेन पावर सर्विस के कुल 800 पदों के लिए केवल 212 और सेव माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कस्टमर रिलेशनशिप आफिसर के कुल 50 रिक्त पदों के लिए केवल 19 बेरोजगारों ने साक्षात्कार में भाग लिया. इस तरह कुल 231 अभ्यर्थियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
सभी की संकल्पशक्ति और सहभागिता से भारत पुनः बनेगा विश्वगुरु : मंत्री परमार
बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा समर कैम्पः मंत्री संपतिया उइके
अगर तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो बस रोज़ करें ये एक काम, चौंका देंगे नतीजे
मध्य प्रदेश में सरकारी जमीन के नीचे छिपा खजाना: हीरे और सोने की खदानों का खुलासा
PBKS vs KKR, Top 10 Memes: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़