नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा के सातों सांसदों ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में 130वें संविधान संशोधन विधेयक के साथ—साथ ऑनलाइन गेमिंग, आयकर में सुधार आदि अनेक राष्ट्रहित के विधेयक पेश हुए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नकारात्मक और गैरजिम्मेदार रवैये के कारण जनता की समस्याओं और उनके हितों के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। यह जानकारी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक्स पोस्ट में दी।
दिल्ली के सातों सांसदों- रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत और योगेंद्र चांदोलिया ने आज संसद के समक्ष जहां सरकार के देशहित के कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं विपक्ष के इस आचरण पर क्षोभ व्यक्त किया। दिल्ली के सांसदों ने इस सत्र के लिए बहुत तैयारी की थी और अपने मुद्दों को उठाना भी चाहते थे, लेकिन विपक्ष के हंगामे के बीच सत्र में लगातार व्यावधान पड़ता रहा।
सांसद कमलजीत सहरावत ने एक्स पोस्ट में कहा कि मानसून सत्र के अंतिम दिवस पर दिल्ली के समस्त सांसद प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एक स्वर में प्रतिबद्ध हैं। हम सभी का साझा उद्देश्य है- जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए एक समृद्ध और विकसित भारत का निर्माण करना है। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली के सांसद प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एकजुट होकर जनता की सेवा करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
यूएस ओपन 2025 : निक किर्गियोस ने पुरुष एकल से नाम वापस लिया
सैलरी में मिलने वाली इन सुविधाओं पर नहीं लगेगा टैक्स, किसे होगा फायदा?
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवसˈˈ का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
सिर चकरा जाएगा... नोएडा में आइसक्रीम वाले को ₹1.8 करोड़ की जॉब का विडियो वायरल, पकड़ा तो मांगी माफी
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकीˈˈ पूजा से दूर होंगे सभी दुख