मुरादाबाद, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी के हीरक जयंती समारोह के द्वितीय दिवस पर Saturday को प्रथम बेला का शुभारम्भ यज्ञ के माध्यम से किया गया. Haryana से पधारे प्रदीप शास्त्री ने अपने भजनों के माध्यम से ईश्वर की महिमा का वर्णन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि ईश्वर सर्वशक्तिमान है, न्यायकारी है ,दयालु है. इसकी नज़रों से कोई बच नहीं सकता. मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल मिलना निश्चित हैं. मनुष्य सब कुछ जानता है फिर भी वह ऐसे कार्य करता है, फिर ईश्वर को दोषारोपण करता है कि ईश्वर ने मेरे साथ गलत किया. अपने कर्मों को ईश्वर को साक्षी मानते हुए ही करना चाहिए अगर वह ईश्वर को साक्षी मानकर कार्य करेगा तो कभी परेशानी आएगी ही नहीं.
Himachal Pradesh से पधारे पंडित सुरेश कुमार शास्त्री के चारों वेदों से स्वस्ति वाचन के मित्रों से आहुति दिलवाई, यजमान के रूप में सुमति आर्या का परिवार उपस्थित रहा. वहीं द्वितीय बेला में राजा जय किशन दास संस्थान पर यज्ञ करके भजनों एवं प्रवचनों के माध्यम से सभी चंदनगर वासियों ने यज्ञ में अपनी-अपनी आहुति प्रदान की. यज्ञ ही पर्यावरण को शुद्ध करने का एक ही माध्यम है. इसके द्वारा ही सम्पूर्ण पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है, यहां तक की आकाश वर्षा भी यज्ञ के माध्यम से संभव है.
कार्यक्रम के अध्यक्षता हीरक जयंती के संयोजक स्वामी मोक्षानंद सरस्वती ने की. कार्यक्रम में चंद्रहास, अभय ठाकुर, वीरेश सिंह, प्रीति सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह सुरेश सिंह, जय सिंह, रामलक्ष्मी यादव, कुशल कुमार, आदित्य, आर्यन आशीष कुमार सिंह, सौरभ आदि का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन संस्था मंत्री संजय कुमार आर्य द्वारा किया गया .
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

PM Modiˈ के पास कितने निजी वाहन हैं? संख्या जान भूल जाएंगे गिनती!﹒

धमतरी: बेसहारा मवेशियों का आतंक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां

धमतरी: कुरुद क्षेत्र में 65 करोड़ से अधिक की लागत से सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य जारी

सरगुजा जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्रतिदिन “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन

एक छिपकलीˈ आपकी बदल सकती है किस्मत धन की कमी हो सकती है दूर जानिए कैसे होगा संभव﹒




